Sunday , May 19 2024
Breaking News

Anuppur: उफनती नदी में कूदकर किशोर ने बचाई बच्चे की जान

अनूपपुर,भास्कर हिंदी न्यूज़/ लगातार बारिश की वजह से नदी- नाले उफान पर हैं। नर्मदा, सोन, तिपान व जोहिला नदी समेत जिले के सभी नदी में जलस्तर बढ़ गया है और कुछ में बाढ़ के हालात हैं। पुष्पराजगढ़ तहसील के ग्राम लालपुर-पोंड़की मार्ग पर जोहिला नदी के पुल पर बारिश के चलते गुरुवार को बाढ़ आ गई थी। ऐसे में कई लोग जान जोखिम में डालकर पुल के ऊपर से बह रहे पानी के बावजूद रास्ता पार कर रहे थे, उन्हीं में से पोंड़की निवासी 10 वर्षीय सूर्य देव पिता विक्रम सिंह अपनी साइकिल लेकर पुल पार कर रहा था, तभी अचानक नदी के तेज बहाव में साइकिल सहित बालक बह गया, आनन-फानन में लोगों ने शोर मचाना शुरू किया। तभी दूर खड़े सोनू बंजारा(15)ने बिना कुछ देखे नदी में छलांग लगा दी और लगभग डेढ़ किलोमीटर तक तेज बहाव के बीच पीछा करते हुए बच्चों को पकड़ कर नदी के किनारे खींचकर लाया फिर नदी में बहे बालक सूर्य देव को तुरंत ग्रामीणों की सहायता से स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर बालक पूर्णता स्वस्थ है। यह मामला गुरुवार शाम करीब 4 बजे का है।

साहसी बालक सोनू को किया सम्मानित

बालक सोनू बंजारा के साहसी कार्य हेतु प्रन्युस संस्था द्वारा शुक्रवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। यहां शिक्षक तथा अभिभावकों की उपस्थिति में साहसी सम्मान देकर सोनू बंजारा का मनोबल बढ़ाया गया। इस कार्यक्रम में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय के समाज कार्य विभाग के प्राध्यापक डॉ. रमेश बी ने कहा कि हमें बच्चों को ऐसे साहसिक कार्यों के लिए प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है जिससे बच्चों में राष्ट्र सेवा तथा देशभक्ति की भावना का विकास हो साथ ही समाज के प्रति इनकी संवेदनशीलता बढ़ेगी। कार्यक्रम में प्रणाम नर्मदा युवा संघ के पदाधिकारी संतोषी सिंह ने बालक को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि गांव के हर बच्चों को तैरने की कला आनी चाहिए। इसलिए संस्था आगामी वर्ष में ग्रामीण बच्चों के लिए तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन करेगी, जिससे बच्चों में इस कौशल का विकास हो सकेगा।इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष विकास चंदेल,निधि सिंह राठौर,हरीश कुमार धुर्वे,सपना द्विवेदी,सुधीर कुमार,दिलीप कुमार, विद्यालय के प्रधानाचार्य,शिक्षक एवं ग्रामीण बच्चों व अभिभावकगण उपस्थित रहे।

About rishi pandit

Check Also

Satna: समर्थन मूल्य पर अब गेंहू की खरीद होगी 31 मई तक

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले भर में निर्धारित खरीदी केन्द्रों में पंजीकृत किसानों से गेंहू का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *